दो माह बाद भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी पुलिस

बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र की सोनी ज्वेलर्स बर्तन दुकान में दो लाख के सामानों की चोरी का उद्भेदन पुलिस दो माह बाद भी नहीं कर पायी है. भरकट्टा ओपी क्षेत्र के भरकट्टा-तुलाडीह मार्ग पर इंडियन बैंक के पास संचालित उक्त दुकान से पांच अक्तूबर की रात को अपराधियों ने शटर तोड़कर चोरी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:07 AM

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की कैद तस्वीर के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इससे दुकान के संचालक के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार दहशत में हैं. दुकान संचालक पंकज सोनी ने बताया कि अब तक दो बार उसकी दुकान में चोरी हुई है. पहली बार गत 29 जुलाई को तथा दूसरी बार यह वारदात पांच जुलाई को हुई. पहली वारदात में दो लोगों ने दुकान में आकर प्रार्थी के पिता से सोने का जेवर दिखाने को कहा था. देखने के दौरान जेवर का डब्बा समेत 50 ग्राम सोना लेकर पल्सर बाइक से फरार हो गया था. दूसरी घटना में रात्रि को अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर कासा, पीतल का बर्तन, एक किलो चांदी की फैंसी पायल, एटीएम, क्रेडिट, वाई फाई बॉक्स समेत लगभग दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस वारदात में शामिल दो लोगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में स्पष्ट रूप से दिख रही है. सीसीटीवी में कैद सभी साक्ष्य समेत दोनों घटना की लिखित सूचना भरकट्टा ओपी प्रभारी को दे दिया गया है.

प्रभारी शीघ्र खुलासे का किया दावा

प्रार्थी ने कहा कि कई बार ओपी प्रभारी से कार्रवाई की मांगी तो चुनाव कार्य की बात कहकर टाला गया और अब अधिकारी कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं. इसके कारण भरकट्टा पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है. कहा कि जल्द ही गिरिडीह एसपी से मिलकर मामला के उद्भेदन की मांग की जायेगी. भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि चुनाव में व्यस्तता थी. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version