Giridih News: पुलिस तैनात, सैलानी निर्भिक होकर उठायें आनंद

Giridih News: एसपी ने लिया खंडोली व वाटर फॉल जायजा, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:28 AM

Giridih News: एसपी डॉ विमल कुमार ने मंगलवार को खंडोली व वाटर फॉल पर्यटन स्थल का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने आने वाले सैलानियों के लिए उपलब्ध व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा भी लिया. कहा कि यहां पर आये दिन सैलानियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्ती से निबटेगी. इस दौरान एसपी ने सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेंगाबाद व मुफ्फसिल थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. कहा कि यहां सुरक्षा बल मुस्तैद रहेंगे, ताकि सैलानी बिना किसी भय के पर्यटन स्थल का आनंद उठा सकें. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शाम के पहले यहां से पर्यटकों को निकल जाने की हिदायत करें.

बिना सेफ्टी जैकेट के बोटिंग नहीं कर पायेंगे सैलानी :

पर्यटन स्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी वोटिंग स्थल पर भी पहुंचे. यहां उन्होंने संचालक से कहा किसी भी सैर सपाटा करने वाले पर्यटक को बिना सेफ्टी जैकेट के बोट उपलब्ध नहीं करायें. सेफ्टी जैकेट के साथ ही सैलानियों को बोटिंग कराने की हिदायत दी. अंधेरा होने के पहले ही बोटिंग को बंद करने की भी बात कही. इस क्रम में एसपी ने वाटर फॉल के एक-एक लोकेशन को बारीकी से देखा और जरूरत के अनुसार वाटर फॉल में पुलिस जवान तैनात करने का निर्देश मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिया.

झरने के समीप डेंजर जोन चिह्नित कर लिखने का दिया निर्देश :

एसपी ने कहा कि 25 दिसंबर से लगातार चार जनवरी तक सैलानियों के हर गाड़ियों को वाटर फॉल के इंट्री गेट पर रोकना है. किसी सूरत में गाड़ियों को अंदर नहीं आने देना है. एसपी ने फॉल के बहने वाले झरने के समीप डेंजर जोन चिह्नित करते हुए डेंजर जोन लिखने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने कहा कि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाए.

फॉल में सिविल ड्रेस में होगी पुलिस की तैनाती :

एसपी ने कहा कि पर्यटन स्थलों में सिविल ड्रेस में महिला व पुरुष पुलिस की तैनाती की जायेगी, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. हर हाल में ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखना है और सख्ती से निपटना है. एसपी ने छेड़खानी करते पाए गए बदमाशों को सीधे जेल भेजने का निर्देश दिया. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version