23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :पुलिस ने झारखंड-बिहार के जंगलों में की एलआरपी

Giridih News :झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाये रखने के लिए पुलिस लगातार एलआरपी कर रही है. रविवार को सीमांत इलाके में चलाये जा रहे एलआरपी अभियान का नेतृत्व चीहरा (जमुई बिहार) के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार कर रहे हैं.

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाये रखने के लिए पुलिस लगातार एलआरपी कर रही है. रविवार को सीमांत इलाके में चलाये जा रहे एलआरपी अभियान का नेतृत्व चीहरा (जमुई बिहार) के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार कर रहे है. साथ में एसएसबी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे. सुरक्षाबलों ने पोझा, बरमोरिया व बोगी पंचायत के एक दर्जन से अधिक जंगली इलाके वाले गांव को खंगाला गया. सीमा पर स्थित गांव गुहिया, मंगराकूरहा, मंझलाडीह, गुरुड़बाद, मड़वा, पन्ना, बरमोरिया, सिमराढाब, पथरिया गगनपुर, बोंगी, बिल्ली के इलाकों में दिनभर छानबीन की गयी. इस दौरान पुलिस गुरुड़बाद में बन रहे पुल निर्माण स्थल पर भी पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. तेज गति से कार्य करने का निर्देश दिया. बताया गया कि पुल ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. निर्माण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी व रोशनी का इंतजाम किया गया है. एलआरपी के दौरान पुलिस ने पुल निर्माण कार्य के संवेदक से नक्सली लेटर पैड पर दस लाख रुपये लेवी मांगने के मामले में भी कई लोगों से पूछताछ की. हालांकि, पुलिस को अब तक इस मामले में सफलता का इंतजार है. मालूम हो कि दो सप्ताह पूर्व नक्सली लेटर पैड पर चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद में पुल निर्माण कार्य के संवेदक से दस लाख रुपये लेवी देने की मांग की थी. साथ ही गुनियाथर ओपी क्षेत्र के एक पंचायत प्रतिनिधि को धमकी दी गयी थी. इसके बाद गिरिडीह व जमुई पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें