Giridih News: पत्थर लदे ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: संबंधित विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है. जब्त ट्रक को बेंगाबाद थाना में सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि गुरूवार की रात बेंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से ट्रक संख्या जेएच 10 बीजेड 2671 में सफेद पत्थर को लोड कर बंगाल में खपाने जा रही है.
बिहार के शेखपुरा से सफेद पत्थर लेकर बंगाल जा रही ट्रक को बेंगाबाद पुलिस ने टोल गेट के पास पकड़ लिया. जांच पड़ताल में कोई दस्तावेज नहीं दे पाने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग, खनन विभाग, डीटीओ को दे दी गई है. संबंधित विभाग इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है. जब्त ट्रक को बेंगाबाद थाना में सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि गुरूवार की रात बेंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से ट्रक संख्या जेएच 10 बीजेड 2671 में सफेद पत्थर को लोड कर बंगाल में खपाने जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए ट्रक को बेंगाबाद-गिरिडीह टोल गेट के पास कब्जे में कर लिया. वाहन चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पायी. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस ने उक्त विभागों को जानकारी देते हुए वाहन को कब्जे में कर थाना ले आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है