गांडेय थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप

विवादित जमीन में काम शुरू करने की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा एक व्यक्ति को थाना ले जाकर पिटाई करने व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को ले पीड़ित ने झामुमो प्रखंड कमेटी को आवेदन देकर पहल की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:58 PM
an image

गांडेय.

विवादित जमीन में काम शुरू करने की शिकायत पर थाना प्रभारी द्वारा एक व्यक्ति को थाना ले जाकर पिटाई करने व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को ले पीड़ित ने झामुमो प्रखंड कमेटी को आवेदन देकर पहल की मांग की है. मामला गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे गांव की है. पीड़ित नंदकिशोर कमार ने कहा है कि वह अपनी जमीन में काम कर रहा था. इसी बीच विपक्ष के प्रेमचंद पंडित ने थाना में शिकायत कर दी. इसके बाद थाना प्रभारी कार्यस्थल पर पहुंचे और परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए उसे पकड़ कर थाना लाया और मारपीट की. कहा है कि उक्त जमीन का कागजात व रशीद मेरे नाम से होने के बाद भी विवाद के कारण अंचल कार्यालय में मामला लंबित है. इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गयी है. पीड़ित ने झामुमो प्रखंड कमेटी को आवेदन देकर सकारात्मक पहल की मांग की है. इधर, झामुमो प्रखंड कमेटी को आवेदन मिला है. जमीन विवाद का निराकरण अंचल से होता है. ऐसे एक पक्ष के साथ मारपीट व गाली गलौज अशोभनीय है.

आरोप निराधार : थाना प्रभारी

गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि मारपीट का आरोप निराधार है. प्रथम पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष को थाना बुलाया गया था, लेकिन उसने काम बंद नहीं किया. इसके बाद पुलिस कार्यस्थल पर पहुंच काम बंद कराते हुए उसे थाना लाकर पूछताछ की गयी थी. दोनों पक्ष से कागजात की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version