18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर रही छापेमारी

देवरी थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी लक्ष्मण दास के फार्मासिस्ट बेटे पवन कुमार दास के अपहरण व बरामदगी में गिरिडीह पुलिस सक्रिय है. अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. हालांकि पवन को महज 12 घंटे में बरामद कर लिया गया है.

देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी दवा व्यवसायी लक्ष्मण दास के फार्मासिस्ट पुत्र पवन कुमार दास के अपहरण व बरामदगी में गिरिडीह पुलिस की टीम की मेहनत की लोग सराहना कर रहे हैं. हालांकि, घटना में संलिप्त अपराधियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. लेकिन, पवन को अपहरण की सूचना प्राप्त होने के बाद महज 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

बुधवाडीह मोड़ के पास किया गया अगवा

जानकारी के मुताबिक दवा व्यवसायी लक्ष्मण दास मनकडीहा के साथ-साथ चकाई प्रखंड के सरौन में भी मेडिकल हॉल संचालित कर रहा है. मनकडीहा में लक्ष्मण दास स्वयं व सरौन में उसका पुत्र दुकान में बैठता है. गुरुवार की रात करीब आठ बजे पवन अपने ग्लैमर बाइक से सरौन से मनकडीहालौट रहा था. इसी दौरान जमुआ-देवघर सड़क पर घाघरा मोड़ के समीप मारुति ओमिनी वैन में सवार अपराधियों ने पवन की बाइक को रोक कर हथियार दिखाकर उसे कब्जे में ले लिया. एक अपराधी पवन के बाइक की नंबर प्लेट को उखाड़कर बाइक की डिक्की में रख लिया. साथ ही पवन की ग्लैमर बाइक से ही पेशम की जंगल ले गया. इधर रात 8.30 बजे तक पवन के घर नहीं आने पर उसके पिता लक्ष्मण दास ने पवन को फोन लगाया तो उसका मोबाइल का स्विच ऑफ बताने लगा. लगातार मोबाइल बंद रहने पर उसने देवरी पुलिस को मामले से अवगत करवाते हुए अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच रात तकरीबन 9.30 बजे पवन के मोबाइल से अपराधियों ने फोन कर पवन के कब्जे रहने व मुक्त करने के लिए फिरौती की मांग की. इस दौरान लक्ष्मण ने चतुराई से काम लेते हुए गिरिडीह के एसपी को फोन कर मामले से अवगत करवाया. एसपी को जानकारी होते हीं देवरी के साथ-साथ जमुआ, हीरोडीह व राजधनवार थाना की पुलिस को अलर्ट करते हुए खोजबीन शुरू की गयी. वहीं दूसरी ओर पवन को मुक्त करने के लिए फिरौती की मांग कर रहे अपराधी उसे अलग-अलग स्थान पर रहने की बात बोलकर रकम पहुंचाने क दवाब बना रहे थे. अपराधियों ने उसे कुरुमडीहा गांव के पास बुलाया फिर कोवाड़ आने को कहा. जानकारी के मुताबिक कोवाड़ में एक अपराधी रुपये को लेने लिए पहुंचा था. लेकिन, उसे वहां पहुंचने की भनक पुलिस को लग गयी. इशके बाद अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकला. पवन की बाइक बरामदगी की कुछ देर बाद जंगल की खाक छान रही पुलिस की टीम को देख अपराधी पवन को ओमिनी वैन में छोड़कर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद पवन भी जंगल से निकल गया. इस दौरान पुलिस पवन व ओमिनी वैन को बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें