21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडे ही नहीं खाना भी खिला रही पुलिस

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर पुलिस के जवान केवल डंडे ही नहीं बरसा रहे बल्कि खाना भी खिला रहे हैं. सेवा ही लक्ष्य है के नारा के साथ पुलिस के जवान 24 घंटे मुस्तैद हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप बने पुलिस सहायता केंद्र में […]

गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने को लेकर पुलिस के जवान केवल डंडे ही नहीं बरसा रहे बल्कि खाना भी खिला रहे हैं. सेवा ही लक्ष्य है के नारा के साथ पुलिस के जवान 24 घंटे मुस्तैद हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप बने पुलिस सहायता केंद्र में तैनात जवान कठोरता के साथ लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं वहीं लोगों की मदद भी कर रहे हैं. यहां पुलिस के जवान खुद मास्क तैयार कर लोगों में बांट रहे हैं. जवान हाथों में बंदूक और डंडे की जगह बेलन और झंझरा लेकर पूरी तलने में भी जुटे हैं.

एएसआई प्रमोद प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल जरूरतमंदों के लिए खाना तैयार कर रही है. यहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर मरांडी व मनोज कुमार राहगीरों के बीच मास्क बांटते हुए बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. वहीं पुलिस के जवान मालवाहक वाहनों के चालक व खलासी को भोजन के पैकेट देकर उन्हें राहत दे रहे हैं.

इसमें स्थानीय लोगों के साथ एक छोटी बच्ची भी भरपूर मदद कर रही है. पुलिसकर्मियों के इस पहल की स्थानीय निवासी मुकेश सिंह, प्रकाश साव, धर्मवीर कुमार, गोविंद यादव, रामजी वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, अमित गुप्ता, रिंकू, तन्नू आदि ने प्रशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें