Giridih News :लोगों को प्रताड़ित कर रही है पुलिस : विधायक

Giridih News : जमुआ पुलिस लोगों को प्रताड़ित कर रही है. उक्त बातें विधायक डॉ मंजू कुमारी ने बुधवार को पत्रकारों से कही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:57 PM

मामला सिरसिया व बड़कीटांड़ गांव के लोगों के बीच विवाद काजमुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों दबंग किस्म का साम्राज्य कायम है. थाना प्रभारी वैसे लोगों को खुलकर समर्थन कर रहे हैं. उक्त बातें जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहीं. उन्होंने बुधवार को जमुआ में पत्रकारों से कहा कि पांच फरवरी को जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया व बड़कीटांड़ के दो पक्षों में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट हो गयी थी. इसमें प्रथम पक्ष के राजेश सोरेन ने जमुआ थाना में कांड अंकित कराया था. इधर, पुलिस ने द्वितीय पक्ष को सहयोग करते हुए एक दिन बाद वर्मा परिवार पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व बाइक जलाने का मामला दर्ज करवाया. त्वरित कार्रवाई कर दोनों परिवार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रात भर लोगों को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि जमुआ थाना प्रभारी झारखंड सरकार के इशारे पर निर्दोष व भोली-भाली जनता को रात के अंधेरे में उठाकर थाना ले जा रही है, जो मानवाधिकार का हनन है. महिलाओं के घरों में घुसकर दरवाजा तोड़ना, आधी रात को लोगों को डराना-धमकाना सही नहीं है. कहा कि थाना प्रभारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं करेंगे और जमुआ विधानसभा के निर्दोषों को सताते रहेंगे, तो जनता चुप नहीं बैठेगी और वह भी चुप नहीं रहेंगी. इस अन्याय के खिलाफ वे आवाज उठायेंगी.

निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. दोनों मामले को लेकर पुलिस वरीय पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. द्वितीय पक्ष ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने और तीन बाइक जलाने का आरोप लगाया गया है. कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को जेल नहीं भेजेगी. दोषियों पर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version