नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
नक्सल गतिविधि की सूचना पर मंगलवार को देवरी, हिरोडीह व भेलवाघाटी थाना की पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया गया.
गिरिडीह/देवरी.
नक्सल गतिविधि की सूचना पर मंगलवार को देवरी, हिरोडीह व भेलवाघाटी थाना की पुलिस ने विशेष सर्च अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जांच अभियान चलाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चाईबासा के सारंडा जंगल पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें घायल हुए दो नक्सलियों का इस इलाके उपचार होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी और इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम के द्वारा कई अस्पताल में भी पूछताछ की गई. हालांकि इस मामले पुलिस के द्वारा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया. इधर, पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके जोभी और छछंदों में भी नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर एएसपी अभियान कौशर अली के नेतृत्व में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी. सूत्रों से मिली जानकारी गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पारसनाथ पर्वत के इलाके में कुछ नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना मिली थी. जिसके बाद इलाके में बम स्क्वायड टीम के साथ इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. इधर नक्सलियों की गतिविधि पर गिरिडीह पुलिस अलर्ट हो गयी है और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है और नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर बनायी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है