GIRIDIH NEWS : पुलिस अधिकारियों ने बॉर्डर के बूथों का लिया जायजा
GIRIDIH NEWS : बिहार बॉर्डर के नजदीकी बूथों का पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया.
GIRIDIH NEWS : बिहार बॉर्डर के नजदीकी बूथों का पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया. एसडीपीओ जितवाहन उरांव, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ बॉर्डर इलाके के बूथों में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान बूथों तक पहुंचने के लिए रास्ते जवानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था, बूथों में मौजूद सुविधाओं का भी अधिकारियों ने जायजा लिया. वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों से भी जानकारी हासिल की. बदवारा और गोलगो पंचायत के विभिन्न गांवों में बने बूथ का निरीक्षण करने के बाद वरीय अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही. मौके पर कई पुलिस जवान भी मौजूद थे.
गावां के बीडीओ ने बूथ का किया निरीक्षण
गावां. गावां के बीडीओ महेंद्र रविदास और थाना प्रभारी महेश चंद्र ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. दोनों पदाधिकारियों ने गावां और जमडार समेत अन्य पंचायतों में जाकर मतदान केंद्रों में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया. बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों में निरीक्षण के दौरान बिजली, पानी, लाइट, शौचालय आदि को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जहां भी कमियां देखी जा रही है, वहां मतदान से पूर्व दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है