-पुलिस अधिकारियों को कार्य करने की शैली बदलना होगा : एसपी

पुलिस अधिकारियों की मनमानी और अनुशासनहीनता पर एसपी का चाबुक लगातार चल रहा है. पूर्व में अहिल्यापुर, गांडेय व बेंगाबाद थाना प्रभारी समेत लगभग आधे दर्जन से भी ज्यादा पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध मिली शिकायत और जांच के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:18 PM

मनमानी व अनुशासनहीनता के मामले में पचंबा थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई

गिरिडीह.

पुलिस अधिकारियों की मनमानी और अनुशासनहीनता पर एसपी का चाबुक लगातार चल रहा है. पूर्व में अहिल्यापुर, गांडेय व बेंगाबाद थाना प्रभारी समेत लगभग आधे दर्जन से भी ज्यादा पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध मिली शिकायत और जांच के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कार्रवाई की है. इस बार मामला पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव का है. नरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने एक विवादित जमीन के मामले में वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश का पालन नहीं किया और मनमानी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह के पास एक रैयत की जमीन को जबरन कुछ माफिया घेराबंदी कर रहे थे. इस मामले में पचंबा के पुलिस निरीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया था कि वे काम रुकवाकर पूरे मामले की जांच कर लें. बावजूद अवैध रूप से घेराबंदी चलता रहा. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर आम लोगों में आक्रोश था. इसकी शिकायत एसपी श्री शर्मा को भी मिली. शिकायत पर जब मामले की जांच करायी गयी, तो आरोप सही पाये गये. इस मामले में एसपी श्री शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पचंबा के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया और किसी अन्य पुलिस अधिकारी के पदस्थापन तक पचंबा अंचल के निरीक्षक को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया. एसपी ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति को बदलना होगा. आम लोगों के साथ व्यवहार और कार्यशैली बेहतर करने होंगे. यदि किसी भी अधिकारी के विरुद्ध कोई गंभीर आरोप लगते हैं तो मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने की स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version