बताया गया कि घटना वर्ष 2022 की 18 जून की है. नगर थाना क्षेत्र में स्थित शारदा ट्रेडर का मुंशी सामान सप्लाई करने पिकअप वैन लेकर जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गया हुआ था. वापस लौटने के क्रम में पचंबा थाना क्षेत्र के चितरडीह स्थित मंडल होटल के समीप तीन बाइक पर सात सवार पहुंचे और वाहन रोक दिया. नकली पिस्टल दिखाकर वाहन में घुस गए और 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इसके बाद भुक्तभोगी ने पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. जांच के क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी. चार आरोपी पुलिस के दबाव के वजह से सरेंडर कर दिये. इसके साथ ही घटना में प्रयोग की गयी तीन बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली. लेकिन, एक आरोपी बिहारी उर्फ बबलू यादव फरार हो गया और अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को पचंबा थाना की पुलिस ने जमुआ पुलिस के सहयोग से उसके घर के बाहर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है