सेनको गोल्ड कंपनी रानीगंज में डाका कांड से मामला जुड़े होने की आशंकाट
सरिया.
सरिया पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे चंद्रमारणी जंगल से एक लावारिस बैग बरामद किया. इसमें एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, चार्जर, डायरी सहित कई दस्तावेज मिले. बताया जाता है कि चंद्रमारणी मोहल्ला के कुछ लोग गुरुवार की शाम बकरी चराने के लिए जंगल गये हुए थे. इसी दौरान लोगों की नजर काले रंग की एक बैग पर पड़ी. डर से लोगों ने बैग को छुआ तक नहीं. इसकी जानकारी आसपासके लोगों को दी गयी. स्थानीय लोगों ने लावारिस बैग के संबंध में सरिया पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार की सुबह चंद्रमारणी जंगल पहुंची. जंगल में खंडहर जैसे स्थल पर झाड़ी में छुपाया हुआ बैग को देखा. इसकी वीडियोग्राफी करायी गयी. इसके बाद खोलकर जांच शुरू की. जांच में एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, चार्जर, एक्सिस बैंक के कई कागजात, एक डायरी जिसमें नायर दत्ता दुर्गापुर तथा फोन नंबर भी लिखा हुआ मिला. सरिया पुलिस में पंचनामा बनाकर उसे जब्त कर लिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के रानीगंज में सेनको गोल्ड कंपनी में हुई डकैती के बाद सरिया के रास्ते भाग रहे अपराधियों ने इसे फेंका है. सरिया पुलिस इसकी जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है