29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 घंटे में पुलिस ने किशोरी को किया बरामद

परिजनों को बिना बताये घर से भागी नाबालिग को पुलिस ने 16 घंटे में ही बरामद कर लिया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर खोजबीन के दौरान पुलिस ने उसे कोडरमा रेलवे स्टेशन से बरामद किया और सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया.

खोरीमहुआ.

परिजनों को बिना बताये घर से भागी नाबालिग को पुलिस ने 16 घंटे में ही बरामद कर लिया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर खोजबीन के दौरान पुलिस ने उसे कोडरमा रेलवे स्टेशन से बरामद किया और सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र की एक नाबालिग (आठवीं की छात्रा) मां की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से निकल गयी थी. परेशान परिजनों ने घोरथंभा ओपी में बीते मंगलवार की देर रात आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी. इसके बाद ओपी प्रभारी विभूति देव समेत पुलिस अधिकारियों की टीम खोजबीन में जुट गयी. गुप्त सूचना पर बुधवार की मध्य रात्रि में सूरत जाने के दौरान नाबालिग को बरामद कर लिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के जिला कार्यालय में भेज दिया गया है.

10 दिनों से नाबालिग लापता

तिसरी.

तिसरी प्रखंड के एक गांव की नाबालिग पिछले 10 दिनों से लापता है. कहा जा रहा है कि किसी लड़के ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. इसकी सूचना पर गुरुवार को स्वयं सेवी संस्था सवेरा फाउंडेशन और चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम मंसाडीह ओपी पुलिस के साथ नाबालिग के घर पहुंची. टीम में फाउंडेशन के पर्यवेक्षक सह बाल अधिकार प्रवक्ता पंकज कुमार, चाइल्ड लाइन के नरेश कुमार वर्मा व मंसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार ने मामले के सत्यापन हेतु पीड़ित परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद उक्त टीम में शामिल लोग नाबालिग के रेस्क्यू के लिए जुट गये. इस बाबत परिजनों ने बताया कि घटना के दिन वे लोग घर पर नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें