Jharkhand Crime News: गिरिडीह में मवेशी लदे 6 पिकअप वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

Jharkhand Crime News : गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 6 पिकअप गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

By Kunal Kishore | December 1, 2024 2:17 PM

Jharkhand Crime News : गिरिडीह पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मवेशी लदे 6 गाड़ियों को पकड़ लिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस को मिली सफलता

गिरिडीह पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग में देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव के पास मवेशी लदे 6 पिकअप वाहन को पकड़ा है. खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाकर पुलिस की टीम ने वाहनों को पकड़ा. पकड़े गए मालवाहक पिकअप वाहनों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था. इस टीम में गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी के थाना प्रभारी और पुलिस के जवान शामिल थे.

पिछले कुछ महीनों से बढ़े तस्करी के मामले

गिरिडीह में पिछले कुछ महीनों से तस्करी के मामलों में वृद्धि हुई है. नवंबर में ही बगोदर पुलिस ने 60 मवेशी लदे तीन ट्रकों को जब्त कर तीन गाड़ियों के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था. इन सभी मवेशियों को हजारीबाग के गौशाला में भेजा गया. इससे पहले भी डुमरी पुलिस ने 11 पिकअप वाहनों को मवेशी ले जाने के आरोप में जब्त किया गया था.

Also Read: Hemant Soren Gift: महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपये, मंईयां सम्मान योजना को लेकर आई बड़ी खबर

Next Article

Exit mobile version