पुलिस ने जब्त किया 28 मवेशी लदा ट्रक, प्राथमिकी दर्ज
देवरी थाना की छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ (पथराटांड़) के पास वाहन चेकिंग करते हुए मवेशी लदा एक बारह चक्का ट्रक पकड़ा है. ट्रक में कुल 28 मवेशी लादे गये थे. इसमें 26 गाय व 2 बैल हैं.
देवरी थाना की छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ (पथराटांड़) के पास वाहन चेकिंग करते हुए मवेशी लदा एक बारह चक्का ट्रक पकड़ा है. ट्रक में कुल 28 मवेशी लादे गये थे. इसमें 26 गाय व 2 बैल हैं.
इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 56/24 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम, झारखंड पशु क्रूरता वध अधिनियम, पशु पारगमन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक में बरामद मवेशियों को पचंबा गोशाला भेज दिया गया है. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह से मिली सूचना के आधार पर देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. रात करीब डेढ़ बजे चकाई (बिहार) की ओर से एक ट्रक (बीआर 27 जी 8172) आता दिखा. पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद ट्रक का चालक वाहन रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला. पुलिस ने ट्रक व उसमें मौजूद मवेशियों को जब्त कर लिया. ट्रक से जब्त मवेशियों की चिकित्सक के द्वारा जांच करवायी गयी. इसमें एक भी मवेशी दूध देने वाला नहीं पाया गया. छापेमारी टीम में देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साह, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार,एएसआई राधेश्याम चौधरी, आरक्षी दिनेश राम, पप्पू साहा आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है