डुमरी. निमियाघाट पुलिस ने सोमवार को जीटी रोड पर ओवर ब्रिज के समीप तस्करी के लिए ले जाये जा रही मवेशियों से लदा पांच पिकअप वैन पकड़ा. पकड़े गये वाहनों में कुल 44 गौवंशीय पशु लदे हुए ऐ. हालांकि, इस दौरान वाहनों के चालक और उसमें बैठे तस्कर भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने मवेशियों सहित सभी पांच वाहनों को कब्जे में कर थाना ले गयी. वाहन में 35 गाय, सात बछड़ा और दो बाछी मिले. बरामद सभी मवेशियों को पुलिस मधुबन गोशाला भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली थी कि तस्करों की तस्कर बीआर 03जीबी 4588, बीआर 03जीबी 9012, बीआर 03जीबी 9428, बीआर 03जीबी 6955 व बीआर 03जीबी 7664 नंबर के पिकअप वैन से पशुओं को लादकर बिहार से बंगाल की ओर ले जा रहे हैं. निर्देश पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह पुलिस बलों के साथ ओवर ब्रिज के समीप वाहनों का इंतजार करने लगे. पुलिस को देखकर सभी चालक व तस्कर वाहन खड़ा कर फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक, मालिक और स्थानीय तस्कर संतोष साव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने जब्त किया अवैध कोयला लदा एक ट्रक
डुमरी.
गिरिडीह के एसपी के निर्देश पर अवैध कोयला ढुलाई के खिलाफ डुमरी व निमियाघाट पुलिस के ने रविवार की रात संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कोयला लदा ट्रक संख्या एमएच 34बीजी 3241 को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. इस संबंध में जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच करायी गयी, तो पाया गया कि ट्रक में लदा कोयला अवैध है. इस संबंध में खान निरीक्षक के आवेदन पर ट्रक के चालक, मालिक तथा अवैध कोयला धंधे में संलिप्त इंद्रसेन चौधरी, प्रदीप और विकास सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी प्रिनन व राणा जंग बहादुर सिंह, पुअनि गोपाल कृष्ण सहित जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है