Giridih News: 89 मवेशी लदा चार मिनी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
Giridih News: बगोदर पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड बगोदरडीह के समीप मवेशी लदा चार मिनी ट्रक को जब्त किया है. इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड़ बगोदर होते हुए मवेशी लदे ट्रक को ले जाये जा रहे हैं. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी. उनके निर्देशानुसार जीटी रोड पर वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के क्रम में जीटी रोड बगोदरडीह के पास बिहार से आ रही चार मिनी ट्रकों को रोका गया.
बता दें कि मवेशी लदे हुए सभी मिनी ट्रकों में तिरपाल से ढक कर पशुओं को क्रूरता से लाद कर ले जाया जा रहा था. ट्रक के चालकों को मवेशी ने जाने के कागजात दिखाने की बात कही गयी. लेकिन, एक भी चालक कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद ट्रकों को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं, पशुओं को पंचबा गोशाला भेजा गया है. उक्त चारों ट्रक में कुल 59 गाय व 30 बछड़ा तथा दो भैंस और एक भैंस का बच्चा लदे थे. सभी चालकों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में में जुी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है