बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान छोटकी खरगडीहा चौक से मवेशियों को लेकर जा रहे तीन पिकअप वैन को पकड़ा. मवेशी ले जा रहे धंधेबाज पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाये. इसके बाद पुलिस ने तीनों पिकअप व मवेशियों को कब्जे में लिया गया. जब्त मवेशियों की पशु चिकित्सक से जांच करायी जा रही है. इधर निर्धारित समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त जानकारी मिलने पर देर रात को छोटकी खरगडीहा में वाहन जांच शुरू की गयी. इस दौरान तीन पिकअप में मवेशियों को लेकर बंगाल की ओर जा रहे वाहनों को रोका गया. पूछताछ के दौरान कोई कागजात उपस्थापित नहीं किये जाने के कारण तीनों वाहनो व मवेशियों को कब्जे में लिया गया. बताया कि तीनों वाहनो में 31 मवेशी थे. कहा कि पशु चिकित्सक से मवेशियों की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है