Giridih News: पुलिस ने जब्त किया अवैध गिट्टी लदा ट्रक
Giridih News: बताया गया कि क्षेत्र में अन्य जगह के चालान लेकर पथहर और गिट्टी का कारोबार कर राजस्व का नुक़सान पहुंचाया जा रहा था.
घोड़थंबा ओपी पुलिस ने मंगलवार को अवैध गिट्टी लदा एक ट्रक जब्त किया है. इस बाबत घोड़थंबा ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि क्षेत्र के इटोंचांच मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान गोरहंद की तरफ से आ रहे ट्रक (जेएच12 जी 7226) के ट्रक को रुकवाया गया. चालक ने गिट्टी लोडेड होने की बात कही तो पुलिस ने संबंधित कागजात की मांग की. चालक ने कोई भी कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद ट्रक को गिट्टी समेत जब्त कर लिया गया और खनन विभाग संग कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है