Giridih News: पुलिस ने जब्त किए अवैध कोयला लदे दो ट्रक, दो गिरफ्तार
Giridih News: पकड़े गए 40 टन अवैध कोयला लदे ट्रक (जेएच 10 सीयू 1363) के चालक रामरायचक थाना पटनाडाबर जिला नवादा निवासी रवि शंकर प्रसाद और 46 टन अवैध कोयला लदे टख (बीआर 09 जीबी 3674) के चालक ग्राम तेलियाडीह थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई निवासी मिथलेश कुमार को हिरासत में लिया है.
अवैध कोयला परिवहन की रोकथाम के लिए निमियाघाट थाना व डुमरी थाना की ओर से चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में शनिवार को चरकीटोंगरी के समीप से एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में कोयला लदा दो ट्रक पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए 40 टन अवैध कोयला लदे ट्रक (जेएच 10 सीयू 1363) के चालक रामरायचक थाना पटनाडाबर जिला नवादा निवासी रवि शंकर प्रसाद और 46 टन अवैध कोयला लदे टख (बीआर 09 जीबी 3674) के चालक ग्राम तेलियाडीह थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई निवासी मिथलेश कुमार को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उक्त दोनों ट्रक में लोड कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराकर इसके अवैध होने की पुष्टि की है. खान निरीक्षक की ओर से अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर उक्त दोनों ट्रकों के मालिक व संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, सअनि शमीम अख्तर सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है