पुलिस ने जब्त किया नल जल योजना की सामग्री लदा वाहन

शुक्रवार की रात चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलची निवासी ज्ञानचंद राय के कंपाउंड के बगल में रखे जल नल योजना के सामानों की चोरी करते हुए मंगरोडीह स्थित एक कबाड़ीखाना के पास चोरी की सामग्री लदा वाहन को खड़ा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:36 PM

शुक्रवार की रात चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुलची निवासी ज्ञानचंद राय के कंपाउंड के बगल में रखे जल नल योजना के सामानों की चोरी करते हुए मंगरोडीह स्थित एक कबाड़ीखाना के पास चोरी की सामग्री लदा वाहन को खड़ा किया. इसका पीछा करते हुए ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नल जल योजना की सामग्री लदे वाहन को जबत कर थाना ले आयी है. ज्ञानचंद राय ने इस संबंध में थाना को एक लिखित आवेदन भी दिया है. थाना को दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके कंपाउंड में जल नल योजना के ठेकेदार प्रभात कुमार द्वारा नल जल योजना का सामान रखा था. इसकी देख-देख की जिम्मेदारी उनपर थी. बीती रात चोरों द्वारा कंपाउंड में रखे सामग्री को वाहन के माध्यम से चोरी कर ली. उनका पीछा करते हुए मंगरोडीह के कबाड़ीखाना के पास पकड़ा गया. हालांकि चोर वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगरोडीह से जल नल योजना की सामग्री लदे एक वाहन को जब्त कर थाना लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version