प्रखंड के व्यावसायिक मंडी ईसरी बाजार में हमेशा जाम रहने की शिकायत पर निमियाघाट पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से लगे वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. इस दौरान पुलिस ने कुल 22 वाहनों को जब्त किया. इसमें 11 टेंपो, 3 टोटो और आठ बाइक शामिल हैं. बता दें कि प्रखंड की मुख्य व्यावसायिक मंडी इसरी बाजार में हमेशा जाम लगा रहता है. जाम के कारण बाजार आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार स्टेशन रोड जाम होने के कारण पारसनाथ स्टेशन आने वाले यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. इससे उन्हें काफी समस्या होती है. बाजार जाम होने का मुख्य कारण बाजार के समीप लगने वाले वाहन के अलावा सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी होती हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी जंगबहादुर सिंह बाजार के मुख्य हमेशा जाम रहने की शिकायत जनप्रतिनिधि और आम लोगों द्वारा प्राप्त हो रही थी. इसी क्रम में सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से लगे वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया था. बाद में सभी वाहनों के मालिकों से दुबारा एसी गलती नहीं करने की बात पर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है