बैरिया दीवान टोला की विवाहिता रिंकू देवी हत्याकांड का हीरोडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. रिंकू का पति अनिल कुमार यादव ही उसका हत्यारा निकला. हीरोडीह थाना की पुलिस को हत्या के मुख्य आरोपी पति बैरिया टंगपजवा टोला निवासी अनिल को गिरफ्तार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. उसे गिरफ्तार करने के लिए गठित की गयी. टीम ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है.
जमीन नहीं बेचने पर कर दी हत्या
घटना की उद्भेदन करते हुए हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया की रिंकू देवी के पिता ने अपवी बेटी व उसके पति के नाम से जमीन की अलग-अलग रजिस्ट्री की थी. अनिल के नाम से रजिस्ट्री की गयी जमीन को उसने बेच दिया. इसके बाद रिंकू के नाम की जमीन को वह बेचना चाहता था. जमीन बेचने के लिए अनिल लगातार रिंकू पर दबाव बना रहा था. लेकिन, वह जमीन बेचने को तैयार नहीं थी. इसे लेकर दोनों के बीत बीच हुई अनबन हुई. अनबन के बाद रिंकू बैरिया दीवान टोला स्थित मायके में रह रही थी.
हत्या की घटना में अनिल ने जिस हसुआ का प्रयोग किया उसे उसने अपने ससुराल से निकाला था. पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में अनिल ने बताया कि जब वह रात में ससुराल पहुंचा तो उसे हसुआ दिख गया. घर से निकलने के समय पहले रिंकू को बाहर निकलने बोला. इस दौरान अनिल घर में रखा हसुआ को उठा लिया जिससे गला रेतकर रिंकू की हत्या कर दी. मालूम रहे कि 28 अगस्त की रात हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया मुरली पहाड़ी में बैरिया दीवान टोल निवासी जगदीश महतो की पुत्री रिंकू देवी (23 वर्ष) का खून से लथपथ शव पाया गया. घटना में जगदीश महतो ने मृतका के पति अनिल यादव सहित चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है