पुलिस टीम ने किया संदिग्ध इलाके का निरीक्षण
नशीले पदार्थ के सेवन को लेकर शुक्रवार की शाम को पुलिस अधिकारियों की ओर से झण्डा मैदान,सर्कस मैदान,कोर्ट परिसर,सदर अस्पताल और अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया.
नशीले पदार्थ के सेवन को लेकर शुक्रवार की शाम को पुलिस अधिकारियों की ओर से झण्डा मैदान,सर्कस मैदान,कोर्ट परिसर,सदर अस्पताल और अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया. इस कार्य में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और यातायात थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के साथ पुलिस के जवान भी थे. बताया गया कि पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोर्ट परिसर के अंदर और उसके इर्द गिर्द शाम में असामाजिक तत्व घूमते हैं और गलत कार्यों में अपने आप को लगाने का प्रयास करते है. इसी को लेकर शुक्रवार की रात पुलिस ने इस तरह घूम रहे लोगों से पूछताछ की और उन्हें घर जाने को कहा. कहा आगे से पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं विज्ञान भवन के सामने एक गुमटी के पास शराब की बोतल लिए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा. उससे शराब की बोतल छीनकर पुलिस ने नष्ट कर दिया और आगे से सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन नहीं करने की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है