अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने दी चेतावनी, फुटपाथ से ठेला हटाने का निर्देश

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारी के सामान को पुलिस द्वारा रोड से हटाने को कहा गया तो अतिक्रमणकारी पुलिस अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:36 PM
an image

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात को ले वरीय अधिकारियों के निर्देशों पर गिरिडीह शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों और ठेले, खोमचे वालों की ओर से किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सोमवार को नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारी के सामान को पुलिस द्वारा रोड से हटाने को कहा गया तो अतिक्रमणकारी पुलिस अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आये. दोपहर के 12 बजे कोर्ट रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी. रोड पर लगने वाले फल सब्जी के ठेलों को साइड किया गया. साथ में अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी गई. इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि रोड के साइड में ठेले खोमचे लगे रहने की वजह से सड़क जाम की समस्या को देखते हुए यह आज चलाया गया और अभियान लगातार आगे भी चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version