रामनवमी में सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर : एसडीपीओ

शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराने को लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:33 PM

गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार संपन्न कराने को लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर मुख्य रूप से एसडीपीओ बिनोद रवानी, सीओ मो असलम, बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने की अपील की.

पुलिस प्रशासन है मुस्तैद :

एसडीपीओ श्री रवानी ने कहा कि जगह-जगह कमेटियों की तैयारियों चल रही है. इधर, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों से आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की लोगों से अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर सभी अखाड़ा कमेटी तय रूट से ही जुलूस निकलेंगी. इस दौरान किसी भी तरह का विवाद होने पर पुलिस को सूचित करने को कहा. साथ ही कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. साथ ही कहा कि रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पप्पू रजक, साठू ठाकुर, शंकर दास, अशोक रजक के अलावे कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version