लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने में जुटे हैं पुलिसकर्मी
बगोदर : वैश्विक महामारी कोरोना को ले बगोदर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. झारखंड में तीसरा पॉजीटिव केस आने के बाद प्रशासन काफी मुस्तैद है. इसे लेकर जीटी रोड पर बेवजह सड़कों पर चलने वाले वाहन व सड़कों पर घूमने वाले बाइक चालकों को घर में रहने को लेकर दंड दिया जा रहा है. […]
बगोदर : वैश्विक महामारी कोरोना को ले बगोदर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. झारखंड में तीसरा पॉजीटिव केस आने के बाद प्रशासन काफी मुस्तैद है. इसे लेकर जीटी रोड पर बेवजह सड़कों पर चलने वाले वाहन व सड़कों पर घूमने वाले बाइक चालकों को घर में रहने को लेकर दंड दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्य से आने वाली गाड़ियों की जांच बगोदर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी कर रहे हैं.
वहीं, बाहर से आने वाले लोगों को बगोदर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्वारंटाइन भी किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 40 लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया है. इनमें बिहार, यूपी, बंगाल, कोलकाता के लोग शामिल हैं. मौके पर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सीओ एके ओझा के आलवे एसआई विक्रम कुमार बाऊरी, सन्तोष कुमार यादव, विजय कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी ड्यूटी में तैनात दिखे.