डुमरी विस क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनावी सभा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार आयी तो तीन लाख खाली पड़े सरकारी पदों को एक साल के अंदर भरा जायेगा. 21 लाख आवास दिया जायेगा और सहारा के निवेशकों का पैसा वापस होगा. श्री सरमा ने सोमवार को उक्त बातें केबी हाइस्कूल के मैदान में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि एनडीए सरकार बनने पर सभी बुजुर्गों को प्रतिमाह ढाई हजार और प्रत्येक महिला को गोगो दीदी योजना के तहत 21 सौ रुपया मिलेगा. साथ ही पांच सौ रुपया में गैस सेलिंडर और साल में दो गैस सेलिंडर फ्री दिया जायेगा. कहा कि पूर्व पीएम स्व. वाजपेयी ने जो सपना देखकर झारखंड को अलग राज्य बनाया था, उस सपने को हेमंत सोरेन की सरकार ने चकनाचूर कर दिया. कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जायेगा. आज पूरे राज्य में लूट मची हुई है. झारखंड ऐसा पहला राज्य है, जहां बालू की भी चोरी हो रही है. राज्य के एक मंत्री के पास से 35 करोड़ और कांग्रेस के एक सांसद के पास से तीन सौ करोड़ रुपये मिलते हैं. यह पैसा बालू से लूट का और राज्य के गरीबों के खून पसीने की कमाई है. कहा कि आज झारखंड में तुष्टीकरण की नीति हावी हो गयी है. जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में शुक्रवार को सरकारी विद्यालय बंद रहते हैं. यदि उनके लिए शुक्रवार को सरकारी विद्यालय बंद रहते हैं, तो हमारे लिए मंगलवार को सरकारी विद्यालय क्यों नहीं बंद रहेगा. सभा में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी भी मौजूद थी. सभा के बाद आजसू पार्टी व भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने सभा स्थल से रोड शो निकाला, जो रांगामाटी तक गया. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, भाजपा नेता प्रदीप साहू, सुरेंद्र साहू, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, छक्कन महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है