गिरिडीह जिले में 2535 बूथों पर 4,11,392 बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक

सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में बूथों पर 5,069 सदस्य को लगाया गया था और पूरे अभियान पर निगरानी रखने के लिए 507 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे. बताया कि 4,91,299 के विरुद्ध 4,11,392 लोगों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:52 PM

गिरिडीह. पल्स पोलियो के लिए जिले भर में बनाये गये 2535 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत चैताडीह में स्थित मातृत्व शिशु सेवा सदन में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ डीपी सक्सेना व सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. जिले में प्रत्येक प्रखंड में वैक्सीनेशन बूथ विभिन्न केंद्रों में बनाये गये थे, जहां 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में बूथों पर 5,069 सदस्य को लगाया गया था और पूरे अभियान पर निगरानी रखने के लिए 507 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे. बताया कि 4,91,299 के विरुद्ध 4,11,392 लोगों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. इस तरह 83.7 प्रतिशत बच्चों को पोलियो के खुराक से अच्छादित किया गया. डॉ मिश्रा ने बताया कि 79,907 बच्चों को पोलियो की खुराक दिया जाना है. इसके लिए सोमवार से डोर टू डोर पोलियो बूथ की टीम को भेजा जायेगा और छूटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी.

गिरिडीह.

सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव, प्रमुख पूनम देवी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सचिन कुमार ने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो के दो बूंद खुराक पिला कर शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित मुखिया शिवनाथ साव ने ग्रामीणों को पोलियो के प्रति जागरूक होकर पांच वर्ष से नीचे के उम्र के बच्चों को पोलियो का खुराक आवश्यक रूप से खिलाने के लिए अनुरोध किया. कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए जनता को जागरूक होना जरूरी है. कार्यक्रम में सेविका उषा देवी, सहायिका रीता देवी, सुनीता देवी, मृदुला कुमारी, जगदीश दास, अरुण दास आदि उपस्थित थे.

तिसरी.

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को पहले ही दिन लक्ष्य के अनुरूप 82 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गयी. तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीबउद्दीन ने बच्चों को पोलियो की खुराक देकर इसकी शुरुआत की. केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ देवव्रत ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए तिसरी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों को मिलाकर कुल 114 बूथ बनाये गये हैं. 22189 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. 26 व 27 को कार्यकर्ता डोर टू डोर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. उपहले ही दिन लगभग 82 प्रतिशत बच्चों को खुराक दी गयी है.

बगोदर.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर में अभियान की शुरुआत हुई. प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बच्चों को खुराक पिलाकर इसकी शुरुआत की. बेको पश्चिमी में पंसस निखत परवीन ने बच्चों को खुराक दी. यहां कुल 133 बच्चों को खुराक दी गयी. इसको लेकर सभी बूथों को सजाया गया था. इसके बाद सोमवार व मंगलवार को सहिया व एनएम घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलायेंगी. मौके पर इश्तियाक अंसारी, इनायत अंसारी, सहिया सोनी परवीन व मोफिजन खातून, सेविका नूरजहां खातून आदि मौजूद थे.

डुमरी.

डुमरी रेफरल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. शुरुआत डुमरी प्रमुख उषा देवी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो ने किया. इस दौरान अस्पताल में आने वाले 0-5 आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो ने बताया कि अभियान में 49 पोलियो सुपरवाइजर और 472 वैक्सीनेटर लगाये गये हैं. पहले दिन पोलियो बूथ पर दो बूंद जिंदगी की पिलायी गयी. 26 व 27 को घर-घर जाकर खुराक की जायेगी. पहले दिन निर्धारित लक्ष्य का 90 फीसदी प्राप्त हुआ. मौके पर राजेश कुमार, पूजा कुमारी, रामप्रवेश कुमार, विक्की कुमार रजक, शंकर ठाकुर, मानिकचंद महतो, अर्जुन मोदी, सिकंदर हमीद, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, नागेश कुमार महतो, राजू कुमार, सूर्यकांत कुमार आदि उपस्थित थे.

गांडेय.

सीएचसी गांडेय में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी और उन्हें गुब्बारे भेंट किये. इसके बाद प्रखंड के 162 बूथों में मुखिया, पंसस व अभियान के लिए नियुक्त 33 पर्यवेक्षिका के नेतृत्व में बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दी गयी. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कासिफ ने बताया कि गांडेय में 34 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है. इसमें से पहले दिन 87 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दे दी गयी है. मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू कासिफ, अमृत लाल पाठक, श्याम पाठक, रमेश मुर्मू, जफर इकबाल, रंजना कुमारी आदि मौजूद थे.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद में तीन दिनों तक चलने वाली पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार को शुरू किया गया. इस दौरान प्रमुख मीना देवी ने एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलायी. इसके बाद बेंगाबाद में बने 143 सेंटर्स पर पोलियो की खुराक पिलाने में 290 कर्मी जुट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगाबाद में लगभग 31 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आज और कल घर घर जाकर कर्मी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगें. मौके पर बीडीओ निशा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रेखा कुमारी, डाॅ आशीष शेखर, बीपीएम अरविंद कुमार, कोल्ड चैन प्रभारी अजय आंनद, यूनिसेफ व डब्लयूएचओ के समन्वयक मौजूद थे.

पीरटांड़.

पीरटांड़ में अभियान का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी एडवर्ड केरकेट्टा ने बच्चे को खुराक पिलाकर किया. 153 बूथों पर पोलियो की खुराक दी गयी. अभियान निरीक्षण करने सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने पालगंज, कुम्हरलालो, चिरकी समेत अन्य पंचायतों की पोलियो बूथों का निरीक्षण किया. बीपीएम सरिता कुमारी ने बताया कि सभी जगहों पर मेडिकल कर्मी दवा पिला रहे थे. मौके पर सीएचसो, एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version