राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन

गावां प्रखंड स्थित उमवि कालापत्थर के मैदान में राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में गावां, तिसरी व धनवार प्रखंड के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ सदर सेक्रेटरी अंजुमन के लोग उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:13 PM

गावां प्रखंड स्थित उमवि कालापत्थर के मैदान में राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में गावां, तिसरी व धनवार प्रखंड के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ सदर सेक्रेटरी अंजुमन के लोग उपस्थित थे. सम्मेलन में धनवार विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अल्पसंख्यकों के राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई. तय किया गया कि तीनों प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. साथ ही धनवार विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से मुस्लिम को प्रत्याशी बनाने की मांग की जाएगी. वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक पूरी तरह उपेक्षित है. धनवार विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की अच्छी संख्या है. गठबंधन से यदि अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाया गया तो सभी उनका पूर्ण समर्थन करेंगे. अगला सम्मेलन मुहर्रम त्योहार के बाद तिसरी प्रखंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता हाजी अब्दुल क्यूम एवं संचालन वहाब खान ने किया. बैठक में मौलाना मकसूद साहब, मौलाना मुस्तकीम, हाजी सरफराज अहमद, मंसूर आलम, मरगूब आलम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मौलाना मदनी साहब, मो इल्यास, मो गफूर, इसरत अली, डॉ जावेद आलम, मो जिब्राइल अंसारी, मो साजिद अख्तर, मुखिया मेराज उद्दीन समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version