मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी की तैयारी
कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव का मतगणना चार जून को गिरिडीह बाजार समिति में होगी. इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तैयारी पूरी तैयारी कर ली है.
काउंटिंग एजेंट को मतगणना हॉल में सतर्क रहने का निर्देश
गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव का मतगणना चार जून को गिरिडीह बाजार समिति में होगी. इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तैयारी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, जीत का जश्न मनाने की भी तैयारी चल रही है. मतगणना के दौरान मतगणना हॉल में मौजूद रहने वाले कार्यकर्ता सोमवार की शाम को गिरिडीह मुख्यालय पहुंच गये. इनके रहने-खाने की व्यवस्था की गयी है. रात में ही कहीं भात, दाल सब्जी बना तो कहीं मछली-भात की व्यवस्था की गई. एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा अपने-अपने कार्यकर्ताओं को काउंटिंग के दौरान सतर्क और मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ प्रत्येक राउंड की गिनती पर नजर रखने की सलाह दी गयी है.रिकॉर्ड मतों से एनडीए प्रत्याशियों को मिलेगी जीत : शाहाबादी
गिरिडीह. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने दावा किया है कि इस चुनाव में रिकॉर्ड मतों से एनडीए प्रत्याशियों को जीत हासिल होगी. सोमवार को मतगणना को लेकर उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाहाबादी ने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र की मतदाताओं ने एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जमकर मतदान किया है. इसके लिए उन्होंने कोडरमा संसदीय क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्र के मतदाता, युवा साथी और महिला-बहनों के प्रति आभार व्यक्त किया. कोडरमा लोस क्षेत्र में अन्नपूर्णा देवी तथा गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा के पक्ष में मतदान का रूझान है. दावा किया कि इस चुनाव में अन्नपूर्णा देवी को पिछले चुनाव से अधिक वोट प्राप्त होगा. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी भी प्रति मतदाताओं रुझान का संकेत है. कहा कि श्री चौधरी को गिरिडीह विस क्षेत्र से पिछली बार से अधिक मत मिलने जा रहा है. मतगणना में शामिल होने काउंटिंग एजेंट सोमवार की शाम ही बोकारो चले गये हैं. दावा किया कि झारखंड के सभी 14 लोस सीटों पर एनडीए की जीत होगी.लड्डू व फूलों के लिए दिया गया है ऑर्डर
श्री शाहाबादी ने बताया कि लड्डू और पुष्प वर्षा के लिए फूलों का ऑडर्र दिया गया है. एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर राहगीर और गरीबों के बीच लड्डू का वितरण किया जायेगा. वहीं, विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा के लिए फूल की बुकिंग करायी गयी है. इधर, भाजपा के जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा ने बताया कि चार जून को भाजपा कार्यकर्ता दही खाकर कांउटिंग हॉल में प्रवेश करेंगे. देवघर से दही मंगाया जा रहा है. मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, अनूप सिन्हा, शिवम कुमार, दीपक स्वर्णकार, बीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.ऐतिहासिक जीत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : चुन्नूकांत
गिरिडीह. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह धनवार विस के प्रभारी चुन्नूकांत ने कहा कि ऐतिहासिक जीत के साथ नरेंद्र मोदी भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उक्त बातें उन्होंने पत्रकारों से कही. कहा कि श्री मोदी का दूसरा कार्य काल भी स्वर्णिम रहा है, लेकिन उनके तीसरे कार्यकाल से भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का कल्याण होगा. कहा कि झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एनडीए सभी 14 लोकसभा और गांडेय उप चुनाव में सफलता हासिल करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है