Giridih News: पीड़ित परिवार के दु:खों पर राजनीति उचित नहीं : सुदिव्य कुमार
Giridih News: गिरिडीह विधायक सह नगर विकास और आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरूवार को गिरिडीह कोलियरी के बगल स्थित चिलगा गांव के रहने वाले मृतक दामोदर यादव के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दामोदर यादव की हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट की. साथ ही मृतक के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने मृतक की पत्नी को झामुमो संगठन की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की. वहीं कबरीबाद में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपए की मदद की गयी.
इस दौरान मृतक की पत्नी कलवा देवी ने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई. मंत्री को बताया कि उनका एक बेटा और दो बेटी है. उसमें एक बेटी दिव्यांग है. एक बेटी अपने चाचा के घर रामगढ़ में रहकर अभी इंटर की पढ़ाई कर रही है. उसने कहा कि उनके पति की मौत के बाद बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. कलवा ने बेटे को स्थायी नौकरी देने की मांग की.डेढ़ माह के अंदर मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा घर पहुंचाने का किया वादा
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि एक से डेढ़ माह के अंदर वह मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा परिजन को उनके घर लाकर देंगे. इसके लिए परिजनों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ झामुमो का संगठन खड़ा है. श्री सोनू ने कहा कि मृतक दामोदर यादव की एक बेटी की पढ़ाई का खर्च झामुमो संगठन उठायेगा. उन्होंने पीड़ित परिजन को आश्वास्त किया बेटी को रामगढ़ की जगह गिरिडीह में पढ़ाया जाएगा. वह जब तक और जहां तक पढ़ना चाहेगी, उसका सारा खर्च झामुमो उठाएगा. इसके लिए उन्होंने झामुमो नेता हरगौरी साव छक्कू को निर्देश दिया. उन्होंने मृतक की पत्नी से कहा कि जो राशि उन्हें मिल रही है वह अपनी बेटियों के नाम पर जमा करें. ताकि भविष्य से उसका शादी बेहतर तरीके से कर सके. कहा कि कुछ लोग पीड़ित परिवार के दु:खों पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. श्री सोनू ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. उनका भरण पोषण सुचारू रूप से हो और मृतक के पुत्र का नियोजन समेत अन्य सुविधा को लेकर सीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. उन्होंने गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से और मुआवजा को लेकर सीएमडी को पत्र लिखने का निर्देश दिया. वहीं परिजन राजू यादव द्वारा मंत्री को यह बताया गया कि हाल ही में आउटसोर्सिंग में हुई दुर्घटना पर संबंधित कर्मी के परिजनों को 32 लाख का मुआवजा आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से दिया गया था. इतना ही मुआवजा की मांग की.
मानवीय पहलू का ध्यान रखे सीसीएल प्रबंधन
मंत्री सुदिव्य कुमार ने सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी को कहा कि चूंकि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उन्होंने सीसीएल माइंस में काम कर रहे पदाधिकारियों को बचाने के लिए अपराधियों का विरोध किया था. ऐसे में इस पहलू को देखना जरूरी है. पीड़ित परिवार को मानवता के नाते ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिलना चाहिए. कहा कि सीसीएल प्रबंधन इस विषय को लेकर सीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखें और पूरी पहलू की जानकारी दें, ताकि इस परिवार को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाया जा सके.
पीड़ित परिजन को अबुआ आवास जल्द दिलाने का निर्देश
मंत्री सुदिव्य कुमार ने चुंजका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास को निर्देश दिया कि ग्राम सभा करके प्राथमिकता तय करते हुए पीड़ित परिजन को जल्द से जल्द अबुआ आवास दिलाने का काम करें. इसके अलावा अन्य सरकारी लाभ के लिए भी प्रक्रिया करें. कहा कि आंसू पोछने के समय में राजनीति ठीक नहीं है. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद जो ताकत दोषियों के विरुद्ध साक्ष्य उपस्थित कर उसे दंडित कराने में लगाना चाहिए, उस ताकत को राजनीति में लगाई गई. कहा कि झामुमो मृतक दामोदर के परिवार के भविष्य को बनाने के लिए ताकत लगाएगा. इस दौरान सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी ने मंत्री को बताया कि मृतक के बेटे को सीसीएल डीएवी में नियोजन के लिए प्रक्रिया की जा रही है. इस पर जीएम से मंत्री ने गारंटी मांगी, जिसका भरोसा जीएम ने दिया.मौके पर जीएम बासब चौधरी, पीओ जीएस मीणा, कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, आरपी यादव, अनिल पासवान, आउटसोर्सिंग इंचार्ज दिलीप चक्रवर्ती, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी, राकेश कुमार रॉकी, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, सुनील यादव, विभूति भूषण, अंकित सहाय, रंजीत यादव, प्रकाश यादव, जगत पासवान, मुन्ना सिंह, कैला गोप, किशोर राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है