Giridih News:मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
Giridih News:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग गिरिडीह द्वारा प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग गिरिडीह द्वारा प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में दो पालियों में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 2100 मतदान कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शिविर में मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी व पीठासीन पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनरों ने इवीएम परिचालन का प्रक्षिक्षण दिया. प्रशिक्षण में सभी कर्मियों ने स्वयं इवीएम के तीनों भागों यथा, बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को जोड़ना सीखा. प्रशिक्षण में प्रतिभागी मतदान कर्मियों ने क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन आकलन में भाग लिया. इसके परिणामों के आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है