पोषण सखियों के बगोदर विधायक के प्रति जताया आभार

पोषण सखियों को फिर से राज्य सरकारबहाल किये जाने से पोषण सखियों ने विधायक विनोद कुमार सिंह को बुके देकर आभार जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:58 PM

बगोदर.

पोषण सखियों को फिर से राज्य सरकारबहाल किये जाने से पोषण सखियों ने विधायक विनोद कुमार सिंह को बुके देकर आभार जताया. मालूम रहे कि केंद्र सरकार गिरिडीह व कोडरमा की पोषण सखियों को हटा दिया था. इससे पोषण सखियां काफी परेशान थीं. उन्होंने विधायक श्री सिंह से पुनः बहाली को लेकर गुहार लगायी थी. विधायक ने विस सत्र में आवाज भी उठाया था. मौके पर तारा गुप्ता, निकेतन कुमारी, रिंकी कुमारी, शिवावती कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, उषा कुमारी, बिंदु कुमारी, बबीता कुमारी, कौशल्या कुमारी, नूरजहां परवीन, रूबी परवीन आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version