14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण सखियों ने गिरिडीह विधायक को मिठाई खिलाकर जताया आभार

10388 पोषण सखियों की सेवा वापस होने की खुशी में शनिवार को सैकड़ों पोषण सखियां विधायक सुदिव्य कुमार सोनी के आवास पर पहुंची. नेतृत्व प्रदेश महासचिव प्रमिला मेहरा कर रही थीं.

10388 पोषण सखियों की सेवा वापस होने की खुशी

गिरिडीह.

10388 पोषण सखियों की सेवा वापस होने की खुशी में शनिवार को सैकड़ों पोषण सखियां विधायक सुदिव्य कुमार सोनी के आवास पर पहुंची. नेतृत्व प्रदेश महासचिव प्रमिला मेहरा कर रही थीं. पोषण सखियों ने विधायक श्री सोनू को मिठाई खिलाकर आभार जताया. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व मंत्री बेबी देवी के प्रति भी आभार प्रकट किया. प्रमिला कुमारी ने कहा कि गांडेय उप चुनाव में कल्पना सोरेन हमारे लिए मसीहा बनकर आयीं. आज उनके व गिरिडीह विधायक के सहयोग से पोषण सखियों का मान-सम्मान वापस हुआ है. कहा कि उन्होंने चुनाव के पूर्व पोषण सखियों से जो वादा किया था, वह वादा पूरा हुआ. कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री आवास के साथ-साथ मंत्री बेबी देवी तथा गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के आवास पर ढोल-बाजे के साथ पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया जायेगा. इस कार्यक्रम में छह जिलों की पोषण सखियां शामिल रहेंगी. मौके पर रीता दास, जिलाध्यक्ष रजिया खातून, सीमा कुमारी, आसमा परवीन, तरन्नुम परवीन, ज्योति दास, सरोज कुमारी, अंजू देवी, सुनीता टुडू, प्रेमलता हेंब्रम, शीला कुमारी, ममता कुमारी, सोनाली कुमारी, रीना कुमारी, सबिना परवीन समेत काफी संख्या पोषण सखियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें