जानलेवा साबित हो रहा मेनरोड का गड्ढा, हादसे का शिकार हो रहे राहगीर

बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक स्थित मुख्य मार्ग में बना गड्ढा दिन-प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रहा है. बरसात में गड्ढे में भरा लबालब पानी से गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. राहगीर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:20 PM
an image

बेंगाबाद.

बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक स्थित मुख्य मार्ग में बना गड्ढा दिन-प्रतिदिन जानलेवा साबित हो रहा है. बरसात में गड्ढे में भरा लबालब पानी से गहराई का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. राहगीर रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. विभागीय उदासीनता के कारण छोटे-छोटे गड्ढे ने विशाल रूप ले लिया है. बार-बार आगाह कराने के बावजूद पीडब्लूडी के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने की मजबूरी है.

इन स्थानों पर है गड्ढा

बेंगाबाद बाजार के मुख्य चौराहा, थाना के समीप मुख्य मार्ग में, छोटकी खरगडीहा बाजार के अलावा कई अन्य स्थानों पर गड्ढों ने सड़क की सूरत बदलकर रख दी है. बेंगाबाद चौक पर छोटे गड्ढे विशाल हो गये हैं. मुख्य बाजार के चौराहे पर गड्ढा हो जाने से राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. गड्ढा एक से डेढ़ फीट गहरा हो गया है जहां बरसात का पानी जमा हो जाने से बाइक सवार लोग लगातार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. कई बार बाइक के पीछे बैठी महिलाएं अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर चुकी हैं. कई लोगों के मोबाइल भी इस गड्ढे में गिर कर बर्बाद हो चुके हैं. इसके अलावा थाना के बगल में मुख्य मार्ग पर बना गड्ढा भी कम खतरनाक नहीं है. इधर, छोटकी खरगडीहा चौक पर गड्ढा भरने के नाम पर विभाग ने खानापूर्ति कर दी. फलत: सड़क पर पुन: गड्ढा का आकार बढ़ गयी है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

बेंगाबाद के ग्रामीण संजय राणा, महेंद्र त्रिवेदी, आकाश गुप्ता, मोनू मंडल, स्टीफन मरांडी, गोलू कुमार, सहित अन्य का कहना है कि बेंगाबाद बीच बाजार के चौराहा में सड़क पर विशाल गड्ढा हो जाने के बाद भी विभाग इस ओर से उदासीन बने रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि यहां पर बारिश का पानी जमा हो जाने से गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाता है, जिससे बाइक सवार रोज गिर रहे हैं. बाइक पर बैठीं कई महिलाएं व बच्चे भी यहां पर गिरकर घायल हो चुके हैं. लोगों ने विभाग को शीघ्र पहल करते हुए सड़क में बने गड्ढे को भरने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version