आंधी-तूफान में पॉल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त,कई मुर्गियों की मौत

बिरनी प्रखंड अंतर्गत पड़रिया में बीते मंगलवार की देर शाम लगभग 5:30 बजे को आये तेज आंधी- पानी में पड़रिया निवासी विक्रम साव का पॉल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में फार्म में तैयार कई मुर्गियों की दबकर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:49 AM

बिरनी. बिरनी प्रखंड अंतर्गत पड़रिया में बीते मंगलवार की देर शाम लगभग 5:30 बजे को आये तेज आंधी- पानी में पड़रिया निवासी विक्रम साव का पॉल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में फार्म में तैयार कई मुर्गियों की दबकर मौत हो गयी. इस संबंध में पीड़ित विक्रम साव ने बताया कि वह पांच वर्षों से पॉल्ट्री फार्म चला रहे हैं. पूर्व में छोटा फार्म था. बीते वर्ष फार्म को तोड़कर कर्ज लेकर 28 फीट चौड़ा व 230 फीट लंबा कुल 6440 वर्ग फीट में फॉर्म बनाया था. फार्म में पांच हजार पांच सौ मुर्गी पालन की क्षमता थी. लेकिन बीते मंगलवार शाम आते तेज आंधी-पानी में पूरा फार्म हाउस क्षतिग्रस्त हो गया और कई मुर्गियों की दबकर मौत हो गयी. विक्रम ने अधिकारियों को आवेदन देकर आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version