13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट गहराया, लोगों की बढ़ी परेशानी

पिछले तीन दिनों से तिसरी में बिजली की अनियमित आपूर्ति और उमस भरी गर्मी व लू से लोग परेशान हैं. तिसरी प्रखंड में बिजली आधे घंटे भी लगातार नहीं रह रही है.

तिसरी. पिछले तीन दिनों से तिसरी में बिजली की अनियमित आपूर्ति और उमस भरी गर्मी व लू से लोग परेशान हैं. तिसरी प्रखंड में बिजली आधे घंटे भी लगातार नहीं रह रही है. मुश्किल से पांच मिनट के लिए बिजली आती है और फिर घंटों तक के लिए बिजली सेवा ठप हो जाती है. वहीं दूसरी ओर पिछले तीन चार दिनों से उमस भरी गर्मी भी पड़ रही है और साथ में दिन भर लू चल रही है. पारा 44 डिग्री से पार हो गई है. इससे लोगों की परेशानी अलग है. उमस भरी गर्मी और उसमें बिजली के नहीं रहने से तिसरी वासियों की परेशानी और बढ़ गई है. उपभोक्ताओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग ध्यान दें और तिसरी में सुचारू रूप से बिजली बहाल करें. इधर तिसरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नाथ सहाय ने बताया कि तिसरी में बिजली दुरुस्त करने को लेकर कार्य चल रहा है और कुछ फॉल्ट जमुआ गिरिडीह के बीच आ जाने से यहां यह परेशानी होती है. लेकिन उसे शीघ्र बना दिया जाता है और फॉल्ट की सूचना मिलते ही कर्मचारी कार्य पर लग जाते हैं. गर्मी के दिनों में ज्यादा लोड रहता है जिससे कुछ परेशानियां होती है. लेकिन जल्दी ही सुचारू रूप से तिसरी को बिजली मिलने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें