9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : गुरुनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व को ले निकली प्रभात फेरी

Giridih News : गुरुनानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने को लेकर सिख समाज ने शनिवार को शहर में प्रभात फेरी निकाली.

गुरुनानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने को लेकर सिख समाज ने शनिवार को शहर में प्रभात फेरी निकाली. शनिवार को पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए नगीना सिंह रोड़ स्थित सरदार आदित्य दुआ के आवास पर समाप्त हुई. प्रभात फेरी में संगतों ने सब ते बडा सतगुरु नानक एवम नानक आया नानक आया कल तारण गुरु नानक आया कीर्तन गाकर गुरु नानक देव जी का गुणगान किया. सरदार आदित्य दुआ के आवास पर प्रभात फेरी पहुंचने पर संगतों ने खालसा ध्वज पर फूल माला चढ़ाकर एवं संगतों पर पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया. वहीं महिला सिख जत्था द्वारा कीर्तन गाया गया. कीर्तन के उपरांत अरदास किया गया एवं प्रभात फेरी में शामिल संगतों के बीच जलपान की भी व्यवस्था की गयी. जलपान की व्यवस्था सरदार आदित्य दुआ के परिवार वालों के द्वारा किया गया. प्रभात फेरी में गुरूद्वारा के सचिव नरेन्द्र सिंह सम्मी, पूर्व प्रधान सरदार देवेंद्र सिंह,अमरजीत सिह, मनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह,गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, इश्मित कौर, गिन्नी सिंह सलूजा समेत काफी संख्या में सिख समाज के महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें