19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : गिरिडीह के 600 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में गिरिडीह जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद मौजूद रहे.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : प्रभात खबर ने रविवार को नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. प्रभात खबर सम्मान समारोह में अतिथियों ने जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के 600 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान जैक, सीबीएसई, आईसीएसई के मैट्रिक व इंटर के बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, मोंगिया स्टील के सीएमडी डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, निदेशक त्रिलोचन कौर, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी दीपक दूबे, एसडीओ श्रीकांत विस्पुते, डीएसओ गुलाम समदानी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिन्हा मंटू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदीप अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, सीए विकास खेतान, किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिंह, बोस पब्लिक स्कूल के निदेशक आशुतोष तिवारी के हाथों छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया.

राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा गांवों में शिक्षा के लिए आई जागरूकता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद ने कहा कि आज गांवों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भूखे रहने से भी परहेज नहीं करते हैं. मजदूरी कर लेते है, लेकिन अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं. गांवो में जागरूकता आई है. आज ग्रामीण क्षेत्रों से भी छात्र-छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य अधिकारी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत करनी चाहिए अच्छे जगह तक पहुंचने के लिए. कहा कि जीवन में कभी मायूस नहीं होना चाहिए, जो मिला है उससे संतुष्ट होनी चाहिए. कहा कि शिक्षा का कोई अंत नहीं है. जिंदगी में खुश रहना है तो संतोष करना चाहिए. कई ऐसे भी है जो आपसे भी काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के लोगों के लिए उनसे जितना होगा उतना कार्य करते रहूंगा.

किताबों में सर छुपा,ये जिंदगी में कभी सर झुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी : सुदिव्य

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सफलता यूं हीं खैरात में नहीं मिलती है. बच्चों की सफलता से अभिभावकों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. पत्रकार की भूमिका समाज के लोगों तक बातों तक पहुंचाने की है. समय के साथ बदलाव संसार का नियम है. रचनात्मक कार्य के लिए शाबासी देने का काम सराहनीय है. हर तरह की संगीत में बच्चों को शाबाशी दी गई है. कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी उतनी ही महत्ता है. उन्होंने इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण दिया. कहा कि सफलता के लिए पहली सीढी मिली है. बच्चे समय के साथ आगे बढे. कहा कि किताबों में सर छुपाये जिंदगी में कभी सर झुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सपने को पूरा करने के लिए जागना सीखिए. नींद से सपने पूरे नहीं होगा. अध्धयन में रमिये, अपने माता-पिता के सपने को पूरा कीजिये. किताबों में ही ज्ञान की दुनिया नहीं है. सफल विद्यार्थी के लिए एक अच्छा इंसान भी होना जरूरी है. अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रभात खबर का धन्यवाद किया.

गिरिडीह के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में लहरा रहे हैं परचम : केदार

जमुआ विधायक केदार हाजरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप ऐसे चौराहें पर खड़े है जहां से आगे का रास्ता निकलती है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपकी प्रतिभा दिखती है. तीन ईयर को जिसने सुधारा है, वो भविष्य में आगे बढ़े हैं. गिरिडीह में प्रतिभा की कमी नहीं है, हमे उन्हें ढूंढने की जरूरत है. कहा कि आज गिरिडीह के छात्र-छात्राएं दूसरे देश के अलग-अलग राज्यों से लेकर विदेशों में भी परचम लहरा रहे हैं. कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ेंगें तो सफल होंगें. सही दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े तभी सफल होंगें. जिस क्षेत्र में जाना है उस दिशा में कोशिश करनी होगी. मन में ऐसी सोच होनी चाहिए. बेटियां आगे बढ़ रही है. आज हमारी बेटियां सेना, रेलवे समेत अन्य सेक्टर में परचम लहरा रही है. मेहनत कर कठिन कामों में भी सफल हो रहे हैं. हर जगह संभावना है, नौकरी के अलावा भी आगे बढ़ सकते हैं.

जितनी ज्यादा मेहनत करेंगें उतना आगे बढेंगें : डा. मोंगिया

मोंगिया स्टील के सीएमडी डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढें. जीवन में कई कठिनाईयां आयेगी, लेकिन आप निरंतर मेहन करते रहें. कहा कि आप जितनी ज्यादा मेहतन करेंगें उतना आगे बढेंगें. उन्होंने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों को शिक्षक की भूमिका अपनाना होगा. जब अभिभावक उनका उत्साह बढ़ायेंगे तब बच्चे पढ़ाई में बेहतर परिणाम लायेंगें. उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कहीं कोई कमी नहीं है. बच्चे विभिन्न परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकाे प्रतिभा को निखारने के लिए अभिभावकों को सजग रहना होगा. जब बच्चे उत्साह से लबरेज होंगे तब वे जीवन में आगे बढ़ेंगे. कहा कि प्रभात खबर ने इस प्रकार का आयोजन कर बच्चे के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का काम किया है.

मेहनत से ही मिलेगी सफलता : अजय सिन्हा

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिन्हा मंटू ने कहा कि मेहनत से जीवन में कामयाबी मिलेगी. इसके लिए कठिन मेहनत करना होगा. मेहनत करने से पीछे हटने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. कहा कि बच्चे लक्ष्य का निर्धारण करें तभी वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. आज जो व्यक्ति जीवन में अपना नाम कमाया है वह कठिन मेहनत किया है. इसलिए पढ़ाई से पीछे नहीं रहें. कठिन मेहनत करें तभी वह न केवल अपना जीवन को सार्थक करेंगे बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी रौशन करेंगे. उन्होंने प्रभात खबर द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम की सराहना की.

जिस क्षेत्र में आगे बढना है उस विषय में करें मेहनत : डीसी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना जरूरी है. ताकि आदर्श विद्यार्थी की परिभाषा सार्थक होगी. तभी बच्चे अपने कैरियर को निखार सकेंगें. बच्चे को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दें कि वह जीवन में आगे बढ़ सके. पढाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. तभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ सकते हैं और अपने घर परिवार का नाम रौशन कर सकते हैं. कहा कि बच्चों का कैरियर बनाने के लिए अभिभावकों को मंथन करना होगा. वह कौन विषय पढ़ना चाहते हैं जो उनके भविष्य में काम आ सके. डीसी श्री लकङा ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में आगे बढना चाहते हैं उस विषय में मेहनत करें.

सब ने कही इंसानियत की बात

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत में जहां जिले के विभिन्न टॉपर छात्र-छात्राओं ने संबोधित करते हुए सभी से बेहतर इंसान बनने के साथ-साथ इंसानियत धर्म के पालन करने की बात कही तो मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद से लेकर तमाम अतिथियों व अधिकारियों ने भी इंसानियत की बात की और उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से बेहतर इंसान बनने के साथ-साथ इंसानियत धर्म का पालन करने की बात कही.

बेटियों की प्रस्तुति रही अधिक

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले भर से काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लेकिन इस कार्यक्रम में बेटियों की उपस्थित अधिक रही. बेटियों की उपस्थिति अधिक देखकर मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भी बेटियों का हौसला बढाया.

अभिभावकों में जोश

नगर भवन में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा समारोह में अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों में काफी जोश और उत्साह देखा गया. प्रतिभा समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान पाने वाले छात्र-छात्रा समारोह में उत्पन्न होने वाली सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज दिखे, वहीं अपने बच्चों को सम्मान पाता देख छात्र- छात्राओं के अभिभावक के चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी, अपने बच्चों को सम्मानित होते देख बच्चों के अभिभावक व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने मोबाईल से इस यादगार पल को कैद करते दिखे.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, सीए विकास खेतान, अधिवक्ता कमलेश नारायण देव, नित्यानंद प्रसाद के अलावे काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन सिंह ने किया, जबकि मंच संचालन प्रभात खबर की ब्रांड सबीता कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ राकेश सिन्हा ने किया. इस दौरान प्रभात खबर के यूनिट हेङ अनुप सरकार भी उपस्थित रहे.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : कोडरमा के 350 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें