Prakash Parv: नानक नाम जपत सुख पावा… कीर्तन से माहौल भक्तिमय
Prakash Parv: प्रभात फेरी संपन्न होने के बाद महिला संगतो ने सबद कीर्तन व अरदास की. कीर्तन व अरदास के बाद लंगर की सेवा की गयी.
गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर सिख परिवार के द्वारा मंगलवार को भी चौथे दिन प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से से निकलकर आरगाघाट से होते हुए मकतपुर चौक से शांति भवन के रास्ते जिला परिषद से श्री विश्वनाथ मंदिर होते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित सन्नी शर्मा के घर पर संपन्न हुई. प्रभात फेरी की संपूर्णता पर सन्नी शर्मा के परिवार वालों ने प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया. प्रभात फेरी में रास्ते भर सिख परिवार के संगतों ने कर किरपा तेरे गुण गावा, नानक नाम जपत सुख पावा, तेरी शरण मेरे सतगुरु मेरे पूरे आदि का कीर्तन किया. इससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ. प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान सेवक सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी, सलूजा, देवेंद्र सिंह खालसा, मनजीत सिंह सलूजा, तरनजीत सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, राजेंद्र सिंह, सुधीर आनंंद, सरदार परमजीत सिंह, अमरजीत कौर, हरदीप कौर, रंजीत कौर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है