Loading election data...

शोभा यात्रा के साथ शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

हरिला गांव में शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ को ले सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:44 PM

बेंगाबाद. हरिला गांव में शिव परिवार व हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ को ले सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में शामिल महिला पुरुष गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण में निकले. भ्रमण के बाद श्रद्धालु पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां आचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री की देखरेख में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हुआ. नगर भ्रमण के दौरान भगवान शिव का सवार नंदी बाबा आकर्षण का केंद्र रहा. मिथलेश्वर साव, सुनील वर्मा, राजेश साव आदि सक्रिय रहे.

श्रीश्री 108 श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ संपन्न

सरिया.

नगर पंचायत अंतर्गत बड़की सरिया मुहल्ला में पांच दिवसीय श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ सोमवार की देर शाम भंडारे के साथ संपन्न हो गया. गुरुवार से शुरू हुआ था यज्ञ : यज्ञ समिति के संचालक फागू पंडित ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह 301 श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए. अयोध्या जी से आये यज्ञाचार्य शंकर शरण शास्त्री से प्रतिदिन वेदी पूजन कराया गया, जबकि रविवार की दोपहर नगर भ्रमण का कार्यक्रम हुआ. नगर भ्रमण के दौरान रथ में भगवान श्री राम-सीता, शिव-पार्वती एवं हनुमान जी की झांकी निकाली गयी थी. शाम सात बजे से वृंदावन से आयी बाल कथावाचिका सुश्री सुजाता किशोरी का संगीतमय प्रवचन हुआ. प्रतिदिन भंडारा आयोजित हुआ. सोमवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. इस दौरान जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, वस्त्राधिवास आदि कराये गये. वेदी पूजन के पश्चात पूर्णाहुति हुई. अपराह्न चार बजे से देर शाम तक चले भंडारा में लगभग दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

इनकी रही सहभागिता :

यज्ञ के सफल संचालन में अध्यक्ष अंबुज वर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, सचिव संजय राज, कोषाध्यक्ष अरुण राम, संयोजक फागू पंडित, सह संयोजक विनोद प्रसाद ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील स्वर्णकार, नीलकंठ पंडित, मुरली महतो, संजय पंडित, बिगन दास, तारकेश्वर मोदी, विशेश्वर पासवान, तुलसी पंडित, चंदन कुमार, श्रीकांत वर्मा, संतोष महतो, पुरोहित प्रकाश पांडेय, विनोद मंडल, धीरज शास्त्री सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version