Giridih News: शनि महाराज का प्राण प्रतिष्ठा सह संगीतमय कथा महोत्सव का आयोजन

Giridih News: कथावाचक अयोध्या से पधारे राघव शरण शास्त्री थे. यज्ञ में पुरोहित अनिरुद्ध पांडेय तथा मुख्य पुजारी सपत्नी चंदन मोदी एवं नकुल मोदी थे. यज्ञ के तीसरे दिन बीते सोमवार की देर रात श्री शास्त्री ने राम जानकी विवाह प्रसंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि रामायण के अनुसार भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के यहां हुआ था. मां सीता का जन्म मिथिला के राजा जनक के यहां हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:48 PM
an image

अनुमंडल क्षेत्र की चुंगलखार पंचायत स्थित दुर्गेशरण दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनि महाराज का प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया. कथावाचक अयोध्या से पधारे राघव शरण शास्त्री थे. यज्ञ में पुरोहित अनिरुद्ध पांडेय तथा मुख्य पुजारी सपत्नी चंदन मोदी एवं नकुल मोदी थे. यज्ञ के तीसरे दिन बीते सोमवार की देर रात श्री शास्त्री ने राम जानकी विवाह प्रसंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि रामायण के अनुसार भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या के राजा दशरथ के यहां हुआ था. मां सीता का जन्म मिथिला के राजा जनक के यहां हुआ था. अयोध्या और मिथिला का संगम सनातन के अनुयायियों में श्रद्धा का विषय है. सनातन को लेकर गलत बयानबाजी अशोभनीय है. कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं हो सकता. यज्ञ को सफल बनाने में ईश्वरी मोदी, केदार मोदी, बालदेव मोदी, शिवशंकर मोदी, बजरंगी मोदी, मनोहर मोदी, बालगोविंद मोदी, श्रीकांत मोदी, राजकुमार मोदी, सुखदेव प्रसाद यादव की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर अरविंद शर्मा, बंशी यादव, शंकर मोदी, रामेश्वर मोदी, जागेश्वर मोदी, नंदलाल मोदी, किशुन ठाकुर, हरिहर मोदी, महरु मोदी, मनोज यादव, सुनील शर्मा, महेश मोदी, मनीष कुमार यादव, सचिन मोदी, पंकज मोदी, गोलू मोदी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version