देवरी के चतरो में छठ महोत्सव के 15वें अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को छठ पूजा समिति चतरो के सदस्यों के द्वारा चतरो नीचे बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत छठ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक छठ महोत्सव में लोग बड़का छठ घाट पर जलीय पंडाल में भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन पूजन कर सकेंगे. यह जलीय पंडाल महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा.
बटईया खेती पंडाल में लगायी गयी 22 प्रतिमाएं
महोत्सव में बटईया खेती पंडाल में भगवान भोलेनाथ व भगवान श्रीकृष्ण के खेती करने के प्रसंग को दिखाया गया है. बटईया खेती पंडाल में 22 प्रतिमाएं लगायी गयी हैं. प्रतिमा के साथ फ्लैक्स के माध्यम से खेती के सार को समझाया गया है.अर्घ्य के बाद की जायेगी गंगा आरती
छठ महोत्सव में गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने बाद छठ घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम होगा. इसमें बनारस की टीम के द्वारा विधि पूर्वक गंगा आरती की जाएगी. महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता व एकांकी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा चतरो के हटिया मैदान में लोग मेला के साथ झूला का लुत्फ उठाएंगे. महोत्सव को लेकर पूरे गांव में विद्युत साज सज्जा की गयी है. बड़का आहर घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. महोत्सव को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, छठ पूजा समिति के बहादुर साव, विजय बर्णवाल, बजरंगी साव, अंबिका प्रसाद बर्णवाल, बासुदेव दास, महाशंकर बर्णवाल, चंदन बर्णवाल, मंजय कुमार साव, अरुण राणा, रणवीर सिंह, लालमणि सिंह, बलराम सिंह, निखिल साव, सागर गुप्ता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सोनू शुभम, उमेश राणा, मनोज राणा, अशोक हाजरा, विभीषण हाजरा, निशांत रंजन, सुभाष विश्वकर्मा आदि अपना योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है