सुबह सात बजे शुरू हो जायेगी इवीएम खोलने की प्रक्रिया, मतगणना आठ बजे से
अलग-अलग हॉल में अलग-अलग विधानसभा के मतों की होगी गिनती, छह मतगणना प्रेक्षक करेंगे निगरानी
कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखे इवीएम को सुबह साढ़े सात बजे से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि मतदान के बाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के बूथों का ईवीएम गिरिडीह स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के बीच सील कर दिया गया है. इस स्ट्रांग रूम में इटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट भी रखे गये हैं, जहां अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की जायेगी. स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए कई सुरक्षा घेरे बनाये गये हैं. इसके अलावे मुख्य प्रवेश द्वार पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है जहां प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी.
450 मतगणना कर्मियों की हुई है तैनातीमतगणना के लिए कुल 450 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है जिन्हें विधानसभावार अलग-अलग हॉल में गिनती के लिए लगाया जायेगा. सभी मतदान कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे साढ़े छह बजे से मतगणना केंद्र में प्रवेश शुरू कर दें. सभी को प्रात: साढ़े सात बजे मतगणना हॉल में टेबल में बैठ जाने का निर्देश दिया गया है. मतगणना का कार्य प्रात: आठ बजे से शुरू कर दिया जायेगा.बगोदर की सबसे ज्यादा 24 राउंड में होगी गिनतीअलग-अलग हॉल में अलग-अलग विधानसभा की गिनती के लिए टेबल लगाये गये हैं. धनवार विधानसभा के लिए 18 टेबल लगाये गये हैं. 21 राउंड में गिनती पूर्ण कर ली जायेगी. वहीं जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी में भी 18-18 टेबल लगाये गये हैं और सभी विधानसभा सीटों की गिनती 21-21 राउंड तक चलेगी. सबसे ज्यादा बगोदर विधानसभा सीट पर 20 टेबल लगाये गये हैं और इस विधानसभा सीट पर 24 राउंड तक गिनती चलेगी.
इटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती होगी सबसे पहलेउपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि सबसे पहले इटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी. बताया कि लगभग 12 से एक बजे के पूर्व ईटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती पूर्ण कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रेक्षक भी पहुंच गये हैं. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक बजे से चुनावी परिणाम का रूझान लोगों तक पहुंचने लगेगा.मीडिया सेंटर से चुनावी परिणाम की दी जायेगी सूचनामतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मीडिया सेंटर से ही सभी को चुनावी परिणाम की सूचना दी जायेगी. साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोगों को भी हरेक राउंड की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.
सीसीटीवी से मतगणना की हर गतिविधियों की होगी निगरानीमतगणना केंद्र पर मुख्य प्रवेश द्वार के बाद से ही मार्ग पर ही कई सीसीटीवी लगाये गये हैं. उसके अलावे मीडिया सेंटर और मतगणना हॉल के अंदर व बाहर भी सीसीटीवी लगाया गया है. मतगणना की हर गतिविधियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.बॉक्स-मतदान प्रतिशतधनवार – 62.38 प्रतिशतबगोदर – 65.20 प्रतिशतजमुआ – 60.87 प्रतिशतगांडेय – 73.36 प्रतिशतगिरिडीह – 67.45 प्रतिशतडुमरी – 70.85 प्रतिशत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है