Giridih News :उसरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर, कई प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Giridih News :शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में उसरी महोत्सव आहूत है. उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, नदी, जल, जंगल और अतिक्रमण वाला जमीन बचाना है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर लाखों पेड़ लगवाना है और इस कार्यक्रम के जरिये लोगों में जन जागरूकता लाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:16 PM
an image

उसरी बचाओ अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने बताया कि आगामी 17, 18 और 19 जनवरी 2025 को शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में उसरी महोत्सव आहूत है. उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, नदी, जल, जंगल और अतिक्रमण वाला जमीन बचाना है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर लाखों पेड़ लगवाना है और इस कार्यक्रम के जरिये लोगों में जन जागरूकता लाना है. श्री सिन्हा ने बताया कि उसरी महोत्सव में पेंटिंग, भाषण, सामान्य ज्ञान, तैराकी, पानी में हैंड बॉल, बालू पर दौड़, फुटबॉल, क्रिकेट, बॉलीबॉल, कब्बड्डी, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए जूनियर व सीनियर हेतु कॉलेज और स्कूल में फॉर्म दस जनवरी से मिलने लगेगा. सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि जगह पर फॉर्म उपलब्ध होगा. एक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले से 50 रुपये सहयोग राशि के रूप में लिया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को आमंत्रित किया जायेगा. इनके अलावे डीसी, एसपी, एसडीएम, डीएफओ समेत कई विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version