आज से पेट्रोलिंग पार्टी को किया जायेगा रवाना
गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुल 2552 बूथों पर मतदान कर्मियों की तैनाती के लिए पोलिंग पार्टी को रविवार को सुबह छह बजे से ही डिस्पैच करना शुरू कर दिया जायेगा. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि कुल 2552 बूथों पर कुल 22,05,318 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11,40,049 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 10,65,246 महिला मतदाता. इसके अतिरिक्त 23 वोटर थर्ड जेंडर के हैं. उन्होंने बताया कि निर्भिक और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. गिरिडीह जिले में कुल 1653 बूथ हैं और इसके लिए गिरिडीह जिला प्रशासन ने गिरिडीह में कुल चार डिस्पैच सेंटर बनाया है जहां से पोलिंग पार्टी को रवाना किया जायेगा. गिरिडीह कॉलेज के पास दो, गिरिडीह झंडा मैदान में एक और पचंबा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण कई चरण में दिये गये हैं.सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटे गये हैं क्षेत्रगिरिडीह जिला प्रशासन के उपर 1653 बूथों पर मतदान कराने की जिम्मेदारी है. जबकि 899 बूथों पर कोडरमा और हजारीबाग जिला प्रशासन की देख-रेख में मतदान संपन्न कराया जायेगा. गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्षेत्र पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने के लिए अलग-अलग जोन और सेक्टर में विभक्त किया है. जिले में कुल चार सुपर जोन बनाये गये हैं जो विधानसभावार है. जबकि 29 जोन में जिले को विभक्त किया गया है. 201 सेक्टर बनाये गये हैं और इसके अलावे 13 कलस्टर भी बनाये गये हैं. 1566 बूथों पर पेट्रोलिंग पार्टी सीधे गिरिडीह जिला मुख्यालय से भेजी जायेगी. जबकि 72 बूथों को सबसे पहले 13 कलस्टरों में पहुंचाया जायेगा और फिर यहां से पेट्रोलिंग पार्टी संबंधित अति संवेदनशील बूथों पर पहुंचेगी. ये 72 बूथ नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 322 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये जा रहे हैं.
बुजुर्ग, गर्भवती और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी प्राथमिकतामतदान के दिन बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और दिव्यांग मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें मतदान में प्राथमिकता दी जायेगी. प्रत्येक बूथ पर पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें होगी, लेकिन बुजुर्ग, गर्भवती और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर अलग कतार में रखा जायेगा और इनके मतदान की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही अन्य लोग मतदान कर सकेंगे. श्री लकड़ा ने बताया कि जिले में कुल 26850 दिव्यांग मतदाता कोडरमा लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे और इनके लिए आवश्यक सुविधाएं बूथ पर उपलब्ध होगी. लगभग 1600 ट्रायसाइकिल की व्यवस्था की गयी है ताकि मतदाताओं को उनके घर से बूथ तक लाया जा सके. इसके अलावे सभी बूथों पर मेडिकल किट की भी व्यवस्था रहेगी. सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ जिला मुख्यालय में स्थित अस्पतालों को मतदान के दिन हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है.सभी बूथों पर की गयी है वेब कास्टिंग की व्यवस्थागिरिडीह जिले के सभी 1653 बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. यानि इन बूथों के हर गतिविधियों पर आयोग से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों तक की ऑनलाइन नजर होगी. इसके लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम समेत चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम तक यूआरएल का लिंक दिया जायेगा जिसके जरिये अधिकारी किसी भी बूथ को सीधे देख सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक बूथों को सीसीटीवी कैमरा से जोड़ा गया है और नेट की व्यवस्था की गयी है.
मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूकडीसी श्री लकड़ा ने बताया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग-अलग चरणों में अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल किया है. मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका दी गयी है, इसके अलावे काफी संख्या में मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है. स्वीप के द्वारा लगातार अलग-अलग कार्यक्रम किये गये हैं. ध्वनि विस्तारक यंत्र से शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम चल रहा है. कई नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कई तरह के कार्यक्रम चलाये गये हैं. नगर निगम क्षेत्र में मतदान में रूझान की कमी को देखते हुए विशेष तौर पर नगर निगम कर्मी को लगाया गया है. ये इलाके में मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.दो-दो घंटे में मिलेगा मतदान का रुझानश्री लकड़ा ने बताया कि मतदान के दिन हर दो-दो घंटे में मतदान का रूझान सार्वजनिक किया जायेगा. मतदान के दिन किसी भी तरह गड़बड़ी की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके अलावे बूथों पर यदि कोई गड़बड़ी की आशंका है तो लोग कंपोजिट कंट्रोल रूम के नंबर 9693143197 पर सूचना दे सकते हैं.
48 घंटे पूर्व ही सील कर दिये जायेंगे शराब की दुकानेंमतदान के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जायेगी. इसके लिए 48 घंटे तक शराब की दुकानें सील रहेगी. श्री लकड़ा ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. शनिवार शाम छह बजे से ही शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है जो मतदान समाप्ति के साथ खुलेगा. इसके अलावे मतगणना के दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.बॉक्स-निर्भीक मतदान के लिए सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था : एसपीगिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि निर्भिक और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. एक ओर जहां पेट्रोलिंग पार्टी को डिस्पैच सेंटर और कलस्टर से बूथों पर पहुंचाने के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, वहीं प्रत्येक बूथों पर भी मतदाताओं की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि 48 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, 6 कंपनी विशेष प्रशिक्षित कोबरा के जवान और 33 क्यूआरटी की टीमें लगायी जा रही है. इसके अलावे सुपर पेट्रोलिंग और जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है.
24 आपातकालीन हेलिपैड चिह्नितश्री शर्मा ने बताया कि किसी भी तरह के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 24 स्थानों को हेलिपेड के लिए चिन्हित किया गया है. इनमें 12 स्थान एमआई-17 हैलिकॉप्टर के लिए सुविधाएं होगी, जबकि अन्य 12 हेलिपेड एयर एंबुलेंस के लिए तैयार किये गये हैं. बताया कि 13 कलस्टर में 72 बूथों की पेट्रोलिंग पार्टी के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. इन 72 बूथों पर मतदान कर्मी पैदल रास्ते सुरक्षा के घेरे में पहुंचेंगे. 37 बूथों के पोलिंग पार्टी को मतदान के दिन ही मतगणना केंद्र तक पहुंचा दिया जायेगा, जबकि 35 बूथ की पेट्रोलिंग पार्टी कलस्टर में ही सुरक्षा घेरे में रहेंगे. मतगणना केंद्र गिरिडीह में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाया गया है जहां सभी बूथों के ईवीएम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखने की तैयारी की गयी है.अंतरराज्यीय सीमा सीलगिरिडीह में स्थित अंतरराज्यीय सीमाओं को शनिवार से ही सील कर दिया गया है. इन चेकनाकों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं जिससे हर गतिविधियों को रिकार्ड किया जा सके. इन चेकनाकों पर जवानों के द्वारा हर तरह के वाहनों की जांच की जा रही है. किसी भी तरह के हथियार आदि के परिवहन की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 17 एफएसटी और 17 एसएसटी की टीमें पूर्व से ही तीन शिफ्ट में काम कर रही है. इन टीमों को मतदान की प्रक्रिया समाप्ति तक तैनात रहने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है