हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारी शुरू
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमो को तिरंगा यात्रा आयोजित करने का जिम्मा मिला है. जानकारी के मुताबिक युवा मोर्चा द्वारा 11, 12 एवं 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमो को तिरंगा यात्रा आयोजित करने का जिम्मा मिला है. जानकारी के मुताबिक युवा मोर्चा द्वारा 11, 12 एवं 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे द्वारा उचित दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही तमाम तैयारियों की मॉनिटर्रिंग कर रहे हैं. इसके अलावे सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलेगा. पार्टी की ओर से कहा गया है कि घरों में छोटे बच्चों के हाथों से तिरंगा फहराना है. लिहाजा भाजपा के कई नेता अपने-अपने घरों के बच्चों सहित कार्यकर्ताओं से भी उनके बच्चों को तिरंगा फहराने हेतु जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही आम जनता से भी अपने-अपने घरों में बच्चों से तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. जब घर के बच्चों को तिरंगा फहराने के बाबत जानकारी दी जा रही है तो उनमें उत्साह का संचार हो रहा है. इस अभियान को लेकर भाजपा नेताओं के बीच एक वर्चुअल बैठक कर तमाम जानकारी उपलब्ध कराने व तैयारी के बाबत चर्चा करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है