पीडीएस दुकानदारों के लिए बीमा की मांग

राजधनवार : धनवार डीलर संघ के अध्यक्ष विद्या प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि भारत में कोरोना का कहर है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है. हम धनवार प्रखंड के सभी डीलर भी नियम व शर्तों का पालन करते हुए खुद का […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 3:29 AM

राजधनवार : धनवार डीलर संघ के अध्यक्ष विद्या प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि भारत में कोरोना का कहर है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है. हम धनवार प्रखंड के सभी डीलर भी नियम व शर्तों का पालन करते हुए खुद का भी ख्याल रखते हुए लाभुकों व लाचार लोगों के बीच अनाज वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉक्टर व पुलिस कर्मी के लिए सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं.

महामारी से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को भारी भरकम राशि की घोषणा की गयी है, लेकिन पीडीएस दुकानदारों को जो बिना मानदेय के काम करता है, उसपर किसी का ध्यान नहीं है. उन्हें मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. हर माह नियमित रूप से एक साथ पूरा अनाज नहीं मिलने से हमें वितरण में भी परेशानी होती है. सामाजिक दूरी का पालन करने तथा लाभुकों से करवा पाने में भारी परेशानी हो रही है. श्री सिंह ने इस संकट के समय में दुकानदारों को खुद की सुरक्षा करते हुए पूरी निष्ठा के साथ लाभुकों में अनाज के वितरण की अपील करते हुए सरकार से सभी दुकानदारों के लिए बीमा करने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version